जिंदगी में सफल होने के लिए करे ये 5 काम . Success Tips In Hindi

Truemotivationalstories
5 min readDec 28, 2020

--

HomeTIPS FOR SUCCESS जिंदगी में सफल होने के लिए करे ये 5 काम . Success Tips In Hindi

Success Tips In Hindi

दोस्तों जिंदगी मैं सभी सफल होना चाहते हैं सभी को सक्सेस चाहिए पर क्या सभी सफल हो पाते हैं. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातों को बताऊंगा ( Success Tips In Hindi) जिन्हें अगर आप माने तो यकीन मानिए आप अपनी जिंदगी में सफल हो सकते हैं.

दोस्तों सफलता रातों रात होने वाली कोई चीज नहीं है बल्कि सफलता एक धीमी प्रतिक्रिया है जिसे पूरा होने के लिए समय लगता है. दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के जरिए 5 बातें ( tips for success in hindi) बताऊंगा जिन्हें अगर आप सही से समझ गए तो यकीन मानिए आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. दो आपको अपनी जिंदगी में सफल होना है आपको अपनी जिंदगी में इन 5 चीजों को अपनी जिंदगी में पूरी तरह से डाल लेना पड़ेगा.

Tips for success in Hindi

एक लक्ष्य का चुनाव करें:

दोस्तों हमें अपने लक्ष्य का चुनाव काफी कम उम्र में ही कर लेना चाहिए क्योंकि देर से लक्ष्य का चुनाव भी आपकी जिंदगी के महत्वपूर्ण समय को बैठ कर सकता है. लक्ष्य चुनने का समय दोस्तों हम दो तरह से लक्ष्य को चुन सकते हैं पहला कि हम 15 साल की उम्र तक अपने किसी लक्ष्य को बना लें जैसे कि मैं एक डॉक्टर बनना चाहता हूं या एक आईएएस अफसर या कोई स्पोर्ट्स प्लेयर या अपनी रुचि और ताकत के हिसाब से कुछ भी.

अपने लक्ष्य को चुनने का दूसरा तरीका तब आता है अगर आप बड़े हो चुके हैं और कोई अलग निर्धारित लक्ष्य को पाना चाहते हैं. तब आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए एक समय सीमा निर्धारित करना पड़ेगा ऐसे मुझे इतनी समय में इस लक्ष्य को हासिल करना है.

दोस्तों सफल लोग हैं उन सभी ने अपने जीवन में एक लक्ष्य का पीछा किया है और सफल हुए हैं. दोस्तों अपने लक्ष्य का चुनाव करने के बाद बस आपको अपने लक्ष्य के बारे में ही सोचना पड़ेगा कि कैसे मैं अपने लक्ष्य को हासिल करो. दोस्तों एक लक्ष्य के होने से आपको अपनी जिंदगी में सफल होने के चांस 50 परसेंट तक बढ़ जाते ह.

Tips for success in Hindi

अब तो आपने अपने लक्ष्य का चुनाव कर ही लिया होगा उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए देने वाले एफर्ट की. लक्ष्य का चुनाव कर लिया है तो अब आप सफलता की तरफ चलने के लिए और सफल होने के लिए तैयार हैं पर दोस्तों मैं आपको बता दूं की सफलता पाने के लिए सिर्फ चलना ही नहीं पड़ेगा बल्कि एक लंबी दौड़ भी लगानी पड़ेगी और यह दौड़ होगी आपकी मेहनत और परिश्रम की .

तो दोस्तों लक्ष्य निर्धारित करने के बाद जो चीज आपको करनी है वह है कड़ी मेहनत और सिर्फ कड़ी मेहनत.

Tips for success in Hindi

सही और सकारात्मक सोच

दोस्तों अब आपने लक्ष्य निर्धारित कर लिया है और कड़ी मेहनत भी करने लग गए हैं अब आपको जरूरत है सही सकारात्मक सोच रखने की. दोस्तों सही और सकारात्मक सोच कठिन और मुश्किल रहो को भी आसान बना देती है. दोस्तों सही और सकारात्मक सोच हमें आगे बढ़ने और अपनी इच्छाओं को पूरा करने की शक्ति देती है. दोस्तों आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में यकीनन बहुत बाधाएं आएंगी और आपकी हिम्मत और विश्वास भी डगमगाने लगेंगे पर आपको जो चीज इन सब से बाहर निकाल लेगी वह है सकारात्मक सोच.

कोई आपसे कहेगा तुमसे नहीं हो सकता, कोई आपसे कहेगा कि तुम्हारी औकात ही क्या है, और कोई आपसे कहेगा कि तुम किसी लायक नहीं हो, तुम्हारा यह काम बेकार है, ऐसे कहने वाले लोगों से दोस्त हमेशा हमें दूरी बनाकर रखनी चाहिए और ऐसा करने वाले लोगों को अपनी ताकत आत्मक सोच और कड़ी मेहनत से सफल होकर जवाब देना चाहिए.

Tips for success in Hindi

असफलता का से डरे नहीं बल्कि उसका हस के स्वागत करें

दोस्तों सफलता की राह में असफलता एक ऐसा गड्ढा है जिस गड्ढे में गिर कर ही सफलता की राह में आगे बढ़ा जा सकता है. दोस्तों असफलता वह मसाला है जो आपकी सफलता रूपी डिस को स्वादिष्ट बनाती है. आपकी जिंदगी में असफलता का मसाला जितना अधिक होगा आपकी सफलता उतनी ही स्वादिष्ट होगी. दोस्तों कभी भी जीवन में असफलता से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जब तक आप असफल नहीं होंगे आपको अपनी कमजोरी और खामियों के बारे में पता नहीं चलेगा.

अगर आप कभी भी असफल होते हैं तो समझ जाइए कि अब तक जो आपने कुछ भी किया है अपने लक्ष्य को पाने के लिए उसमें कुछ ना कुछ कमी है इसलिए आप असफल हुए हैं दोस्तों असफलता और रिजेक्शन जिंदगी में चलती रहती है पर इससे कभी भी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हमेशा अपनी असफलता से सीख लेनी चाहिए, कि मैंने कहां गलती की मुझे इसके बदले क्या करने की जरूरत है कि मैं फिर से असफल ना हो जाऊं.

दोस्तों जो बात हमें अपने दिमाग में रखनी है है कि चाहे हम कितनी ही बार असफल क्यों ना हो जाएं हमें हार नहीं माननी है और जब तक हार नहीं माननी है तब तक कि हम अपने लक्ष्य को हासिल ना कर ले. दोस्तों असफलता तो सबको मिलती है कोई इससे टूट जाता है और कोई अपनी पूरी ताकत लगा कर पुनः प्रयास करता है. दोस्तों इतिहास गवाह है आज का हर सफल व्यक्ति कभी न कभी असफल हुआ है और अगर उसने अपनी असफलता से हार मान ली होती तोबा आज वहां नहीं होता जहां पर वह आज है.

Tips for success in Hindi

अपना बार-बार लक्ष्य मत बदलिए

दोस्तों बारिश देखने को आया है इंसान अपने पहले लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाता है तब वह उस लक्ष्य को छोड़कर किसी और लक्ष्य के पीछे चल पड़ता है. दोस्तों आप माने या ना माने यह हमारी जिंदगी की एक बड़ी गलतियों में से एक है जब हम बार-बार अपने लक्ष्य को बदलते रहते हैं. अपने लक्ष्य को हम जितनी बार बदलेंगे हमें उतने ही बार फिर से जीरो के साथ शुरू करना पड़े दोस्तों बार-बार लक्ष्य को बदलना हमारी कमजोर इच्छाशक्ति और संकल्प शक्ति को दिखाता है. दोस्तों आप इस बात को इस तरह अच्छे से समझ सकते हैं कि अगर हमें पानी चाहिए तो हमें एक ही जगह पर 20 फीट खोदने से पानी मिलेगा ना कि 20 जगहों पर 1 फीट खोदने से.

हमें हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि हमारा लक्ष्य एक ही हो क्योंकि लक्ष्य एक ही रखने से हम अपनी पूरी ताकत को एक ही जगह पर केंद्रित कर सकते हैं हमें जल्दी सफलता प्राप्त होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. उदाहरण के लिए अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं या क्रिकेटर बनना चाहते हैं या एक्टर बनना चाहते हैं या कुछ भी बनना चाहते हो तो आपको सिर्फ उस लक्ष्य और सपने के बारे में सोचना चाहिए और बाकी सभी चीजों को भूल जाना चाहिए. दोस्तों सफलता या सफल होना सबके बस की बात नहीं होती सफल वही होता है जो संघर्ष करता है सही और सकारात्मक सोच रखता है नहीं डरता है.

दोस्तों आज मैंने आपसे कुछ ऐसी बातें शेयर करने की कोशिश की है जिन्हें आप अपनी जिंदगी में अपना सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. दोस्तों आपको यह पोस्ट और मेरी बताई गई बातें कैसी लगी आप इसे कमेंट करके मुझे जरूर बताएं ताकि मुझे प्रोत्साहन मिले और मैं आपके लिए ऐसे पोस्ट लिखता रहूं , धन्यवाद

--

--

Truemotivationalstories

We inspire you so that you can become an inspiration for others.